Wednesday 30 September 2020

 वो बहुत छोटी सी थी...हां..कद-काठी मे..गुणवान थी उच्च-कोटि मे..प्यारी सी मुस्कराहट और प्यारा सा 


दिल...बहुत कुछ था उस मे,जो सीखा जा सकता था..पर यह दुनियां उस को कितने अजीब नामो से 


पुकारा करती थी...तुम कुछ नहीं कर पाओ गी जीवन मे,तानों से सज़ा देती थी..वो माँ की गोद मे छुप 


के बहुत ही रोया करती थी..माँ की सीख,''जिस दिन तू आसमां का छोर छू ले गी,यह पगले सारे चुप 


हो जाए गे''..अब वो ताने अनसुने कर देती थी...वक़्त की छाया गुजरी..अब वो ऊँची गद्दी पे बैठी है..


वही लोग जो उस को ताने देते थे,आज उसी के कदमो मे सर झुकाया करते है...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...