Thursday 28 June 2018

ज़िंदगी की दहलीज़ पे रोज मौत का खेल खेलते है....साँसों से प्यार है लेकिन मौत को हमराज़ मान

कर एक नई बाज़ी फिर भी रोज खेलते है....ज़िंदादिली से इसी जीवन को ऐसे ही निभाते है,प्यार तो

करते है मगर साँसों के टूट जाने का हर पल ख्याल रखते है....हर दिन को जीते है इस ख्याल से कि

कल हो या ना हो,पर मलाल ना रहे किसी बात का इसी वजह से हर छोटी बात पे खिलखिला कर,

हर दिन का मान रखते है....

Wednesday 27 June 2018

कभी तो नज़र उतार मेरी कि दुनिया को तेरे मेरे रिश्ते से जलन होती है...कभी तो कह दे कि परदे मे

रहो,खूबसूरती से तेरी संसार को महक आती है...पायल की रुनझुन बजती है तो लोगो की निगाहे

रूकती है...सर से आँचल जो सरके तो हवाओ को दिक्कत होती है...हस के जो बात करते है तो फूलो

को जैसे सारी खबर होती है...इक बस तू ही अनजान बैठा है जिसे मेरे तेरे रिश्ते की ना कोई खबर

होती है....
हर बार तेरी वही कहानी,हर बार रोने रोने को बरसती तेरी ज़िंदगानी....हज़ारो शिकवे करना,हज़ारो

शिकायतों का पुलिंदा लिए दिनों को भारी करना....दिल कभी उदास है तो कभी आँखों मे आंसू भी

बेहिसाब है....जो मिल गया उस की कीमत नहीं...जो खो दिया उस के लिए बस दर्द से दिल भर

लिया....क्यों शुक्रिया कभी किया नहीं,क्यों मन्नतो का हिसाब लगाया नहीं....खुद से खुद को ढूंढ

ले,यह ज़िंदगी है किसी मौत का रैला नहीं.....

Tuesday 26 June 2018

लगता क्यों था कि तेरे बगैर ज़िंदगी कट जाए गी....यादो को संभाले गे और वक़्त की मार को तोड़

जाए गे...कोशिश करते रहे,करते रहे...मगर मोड़ ऐसे आते गए तेरी यादो के साथ सब झेल क्यों नहीं

पाए....अक्सर खामोश रातो मे तुझ से बाते हज़ार करते है...आंसुओ से भिगो कर दामन खुद को खुद

से प्यार कर लेते है...तू कही दूर बहुत दूर बेशक रहे,तेरी हर बात का मान रखने के लिए...कहे गे खुद

से हर बार कि तेरी यादो के सहारे यह ज़िंदगी कट ही जाए गी ....

Sunday 24 June 2018

रंजिश ना पाल यू दिल मे कि वहां मेरा भी डेरा है...ख़लल नींदो मे ना डाल कि आँखों मे मेरा भी बसेरा

है...साँसों को खुले आम चलने दे कि मेरी खुशबू के बिना इन का कहाँ गुजारा है...हसी को लबो मे यू

ना दबा,जानते हो इन लबो ने हसना हमी से तो सीखा है....चाँद को निहारते हो मेरे बिना,चांदनी ने

सवारना यक़ीनन हमी से सीखा है...रंजिश को निकाल दिल से अपने,मत भूल कि वहां डेरा अब भी

मेरा ही है....
सब कुछ छोड़ कर,बहुत दूर निकल आए है...इतनी दूर कि खामोशिया भी सुन नहीं पाती मेरे लफ्ज़ो

के बयान...हवाएं अक्सर थम सी जाती है मुझे सुनने के लिए...फिजाएं अपना रास्ता भूल जाती है

मुझ से कुछ अल्फाज़ो का साथ पाने के लिए ...दिल के जज्बातो को कितनी बार तोडा और मरोड़ा

गया...साँसों को हवा देने से भी रोका गया...फिर तुम सब   पे यकीं कैसे करे...अब तो इतनी दूर निकल

आए है कि खुद की आवाज़ को भी भूले से सुन लेते है....

Saturday 23 June 2018

बेहद सादगी से आप ने अपनी ज़िंदगी मे इस कदर शामिल किया....भूल ही गए इसी ज़माने ने कितना

बेइज़्ज़त हम को किया....ग़ुरबत से भरी ज़िंदगानी,टुकड़े टुकड़े जीने के लिए तरसती हर दिन की कोई

अजब कहानी...किस को कहते अपना,धुंधली धुंधली यादो के तहत भीगी आँखों से सब याद किया...

किस मोड़ पे आप मिले,बंद किस्मत के किवाड़ खुलने को हुए...इतनी सादगी कि हम आप पे वारी

वारी हुए...

Friday 22 June 2018

मुहब्बत ने रंग बदला और हम सातवें आसमां पे आ गए...उन का रवैया बदला और हम जैसे परियो

की नगरी मे आ गए....कुछ हिसाब नसीबो का था और कुछ हमारी वफाओ का,उन की आगोश मिली

और हम उन के और और करीब आ गए...दुनिया की जलन उन की नज़रो की चुभन,इस मुहब्बत को

मिटा ना सकी...वो हर पल हमारे साथ है इसी एहसास के साथ हम खुद की ज़िंदगी के और पास और

पास आ गए.....

Wednesday 20 June 2018

बहुत ही ख़ामोशी से उस ने अपनी ख्वाईशो का जिक्र किया हम से....कही कोई और ना सुन ले,परदे मे

ही रहने का इकरार किया  हम से ....एक एक  ख्वाईश जैसे बरसो पुरानी थी,जुबाँ मे जैसे लरजती हुई 

कोई कहानी थी...यू लगा जैसे रिश्ता सदियों का था,जिक्र ख्वाईशो का भी जाना जाना सा था....अश्क

थे कि बहते रहे सैलाब की तरह,वो रोते रहे किसी तड़पती रूह की तरह...गले लगे तो अलग हो नहीं पाए

लब थरथराए और जवाबो का हिसाब ले गए हम से....

Tuesday 19 June 2018

मेरी सलामती चाहने के लिए,उस के पास कोई वजह ना थी...इकरार के धागो को बांधने के लिए,कोई

मजबूत डोरी साथ ना थी....शब्दों को जानने के लिए,दिल मे दूर दूर तक कोई जगह ही ना थी....कही

दूर आसमां तक परिंदो के उड़ जाने की कोई खबर ना थी....वो पत्थर दिल रहा या बेजान कोई पुतला

कि मेरी भावनाओ की कोई उस को कद्र ना थी...अक्सर पूछ लेते है मेरे मालिक,इस को दुनिया मे

भेजने की क्या कोई और वजह भी थी....

Monday 18 June 2018

समंदर की लहरों मे वो तेरे पांवो का भिगोना...खिलखिला कर तेरा वो हस देना,क़यामत बन कर

मेरे दिलो-दिमाग पर छा जाना...पानी की बौछारों मे मुझ को भी भिगो देना...अल्हड़पन तेरा,ऐसी

 मासूम अदा..जो भी देखे हो जाए फ़िदा...नज़ाकत से भरी,फूलो सी खिली...कौन हो तुम...ज़न्नत की

परी या खुदा की तराशी कोई संगेमरमर की कला....ख्वाईशो की जरुरत होगी कहाँ,तुझ को देखा और

दिल ने कहा सज़दा करना तेरा,है तेरी जगह....
वफ़ा के नाम पे हज़ारो बाते करने वाले,क्यों अचानक बेवफा हो गए....पाक मुहब्बत की दुहाई देते

देते खुद ही मुहब्बत के नाम से दूर हो गए....आज़मा लेना कभी भी फुर्सत मे,हमारे नेक जज्बातो

को....धुआँ धुआँ ना होगा रिश्ता कभी ,कि दुनिया बहुत देख चुके बेवफा इंसानो की....बेबाक लफ्ज़ो

के मालिक होते होते क्यों इतने खामोश हो गए....यही खामोशिया कभी कभी डस भी लेती है,डर डर

के बात करने वाले,अचानक से क्यों ग़ुम हो गए.... 

Sunday 17 June 2018

मुकम्मल तो नहीं ज़िंदगी लेकिन अधूरापन कही भी नहीं....हर दुआ कबूल रही हो,ऐसा नहीं हुआ पर

कोई बददुआ साथ हो ऐसा भी नहीं रहा....दौलत के ख़ज़ाने भरे हो हर वक़्त,हर जगह...यह तो हुआ

नहीं,पर कोई कमी ज़िंदगी मे रही ऐसा भी कभी हुआ नहीं....कोई दर से मेरे ख़ाली गया,किसी की दुआ

से यह मन रचा बसा रहा...यह कमाल सिर्फ उस कुदरत का है,जिस के हाथ यह मेरा जीवन रहा...

Thursday 14 June 2018

 ऐसा चेहरा जो मासूम था किसी फूल की तरह....नहीं था काजल आँखों मे,फिर भी सुरमई जादू था

किसी को खुद की तरफ खींच लेने के लिए....पलके झुकी ऐसा लगा दिन कैसे रात मे यू ढल गया ...

जुल्फे खुली तो शामियाना बादलों का जैसे बन गया....कैसे छुए हिम्मत नहीं सादगी का रूप है...

सर झुका बस सज़दा किया,नज़र उतार दी दूर से और अदब से उस मालिक को शुक्रिया कहा....



Wednesday 13 June 2018

कहानी राजा रानी की सुनाते तो सुन लेते....कहानी परियो की बताते तो सुन लेते....अपने ज़ख्मो

का गहरा दर्द बयां करते तो दिल थाम के सब सुन जाते....किसी ने बेवजह सताया होता तो कसम

तेरी,आसमां सर पे उठा लेते....किसी दौराहे पे किसी एक को चुनना होता तो साफ़ नीयत से राह

बता देते...मगर अपनी किस्मत के लिए इलज़ाम खुदा को दे कर,उस पे तोहमत ना लगाते...जा

छोड़ दिया तुझे तेरे ही हाल पे,खुदा के अपमान के लिए हम अब तुझे माफ़ नहीं करते....
कलम से कहा जरा रुक जा कि तेरे लफ्ज़ो के बहुत चर्चे है....बेबाक बात ना कह कि चारो तरफ तीखी

निगाहो के बहुत पहरे है....चुन चुन के हर लफ्ज़ क्यों परखा जाता है....स्याही कम है या फिर जयदा

इतना तक ख्याल रखा जाता है...कही टूटे ना कलम,काला टीका लगा कर इन कागज़ो पे उतारते है...

ज़माना बहुत शातिर है,इस का कमाल कहाँ यह जानते है....बहुत अदब से  पेश आते है इस शाही कलम से,

की दुनिया के खूबसूरत रंगो से यह हम  को मिलवाती है...
एक छोटी सी ग़लतफ़हमी और रिश्ता धुआँ धुआँ हो गया....आखिरी बार सलामी दे कर,खुद से जुदा

कर दिया...उसूलो की ईमारत भरभरा कर ऐसे गिरी कि लफ्ज़ो पे जैसे खामोशियो का ताला लग गया...

राहे तो कभी मिल सकती ही नहीं,मगर राहों का रुख आखिर खतम सा हो गया...आहे-बगाहे दूर ही

रहते है इन बेगानी राहों से,खुद की छोटी सी दुनिया मे मशगूल रहते है सब से बच के.....फिर भी कही

दगा दे जाती है खुद के उसूलो  की बनाई यह ईमारत,धुआँ धुआँ होते होते बह गई सारी दौलत...

Tuesday 12 June 2018

दोस्तों....मेरी शायरी ज़िंदगी,प्यार दुलार,मुहब्बत,मिलन,दूरी....और भी ना जाने क्या क्या....एक शायर की कल्पना उस की लेखनी,उस के पन्नो पे नज़र आती है....मेरी शायरी कभी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं होती..अगर किसी को मेरे लेखन से,मेरी शायरी से ठेस या तकलीफ पहुंची हो,तो तहे-दिल से माफ़ी चाहती हु...अपने सभी प्रशसको को मेरा नमस्कार,आदाब और शुक्रिया...
हस पड़े तेरी इस आशिकी पे,गश खा कर गिर पड़े तेरी रूमानी बातो पे....तौबा हज़ूर आप तो ऐसे ना थे

वो काम मे मशगूल रहना,किताबो मे खुद को डुबो कर रखना....मुहब्बत लफ्ज़ से ही कतराना,जो छू

लू तो शिकन चहेरे पे ले आना...अंगारे बरसाती तेरी वो आंखे,खौफ से सहमी मेरी नाजुक साँसे....क्या

बात है मेरे आका,इस बदलने की असल वजह क्या है...जाने दीजिये,बस मुझे आज अपनी इन्ही बाहों

मे सिमटने दीजिये .....

आदाब बजाते है खिदमत  मे तेरी...कितने ही नाज़ उठा लेते है हसरत मे तेरी....दिनों का हेर-फेर हो

या बाज़ी हो दिल को जीत लेने की...फ़िक्रमंद रहे सदा,धूप खिली या शाम ढली....मौसम भले ही बदल 

जाया करते है,मगर कशिश की यह चाह अधूरी रहती है मेरी...मिलन की राह देखे या उदासी का जामा

पहने...फर्क इतना है कि हर दिन हर पल, रहते है इंतज़ार मे तेरी...

Monday 11 June 2018

मीलो दूर से चल कर आए वो मेरे घर का पता ढूंढने के लिए....मै कौन हूँ,कैसी हूँ..इस बात की खबर

जांचने के लिए ...दूर रह कर जान नहीं पाया,कैसी दिखती हो इस अहसास को महसूस शायद कर ही

नहीं पाया...प्यार की गहराई कितनी तुम मे है,एहसासों का ख्याल कितना मेरी तरह तुम को भी है ....

बोझ अपने दिलो-दिमाग से निकालने मेरे शहर तक आए है...बदनसीबी आप की,खामो-ख्याली अजी

आप की,दिल मे बसी है सिर्फ मेरे मेहबूब की मूरत...खुद की ज़िंदगी को सवारने कोई और घर ढूंढिए ...

Saturday 9 June 2018

बारिश थमी,आंसू थमे...शिकवे थमे,गिले सब दूर हो गए...रौशनी की आस मे दूर होते होते,वो इतने

करीब कैसे हो गए....झलक देखी दूर से,ढका था चेहरा किसी गजब के नूर से....शहनाई की गूंज से

दुनिया सारी हसीन लगने लगी...यूँ लगा आसमान से जैसे हज़ारो परियां उतरने लगी....यह कोई

खवाब है या भीगे मौसम की कोई जादूगरी,खुशनुमा हवाओ से मेरे आँचल मे कही सरसराहट सी हुई

आ करीब मेरे ज़रा,कि यह रात आज है बेहद भीगी हुई...
कितने सवाल करती है तू अरे ज़िंदगी....कभी तो रुक अपने रुतबे के तहत...तुझे लगा नहीं कभी कि

बेहिसाब दर्द बिखेरा है तूने इंसानी फितरत के लिए....तुझे पता भी नहीं कि तूने की है दग़ा हज़ारो बार

किस किस के लिए....रुलाया तो इतना रुलाया कि यह साँसे रुक ही जाने को हुई...फिर अचानक से

ऐसा हसाया कि आंखे ख़ुशी से बरसने ही लगी...पर तुझी से यह मेरी इल्तिज़ा.....कि कितने सवाल

तू कर जाती है अरे ज़िंदगी....

Friday 8 June 2018

अपनी नासमझी से उस ने अपने नसीब से मेरे प्यार को खो दिया....इस से पहले नज़दीकिया बढ़

पाती,उस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया....मीठी मीठी गुफ्तगू मे कितना झलका उस का फरेब,

वक़्त के चलते चलते उस ने खुद ही साबित कर दिया....वफाए दिखाई नहीं जाती,एहसास भी कह कर

जताए नहीं जाते...मासूमियत बातो की कभी छिपती नहीं,मगर तबियत मे खोट हो तो वो रूकती नहीं

मुहब्बत कभी बाँधी जाती नहीं,खुली फिज़ाओ मे जो सांस ले पाए ऐसा प्यार बदनसीबी से उस ने खो दिया 

Thursday 7 June 2018

बहुत कुछ था जो ऐसा,इन्ही पन्नो पे छूट गया...कुछ रहा फिर ऐसा,जो दिल के अंदर ही बंद हो गया....

जज्बातो की खिड़की खोली,रहा तूफान कुछ ऐसा....बिखरा बिखरा सब कुछ टूटा....नम आँखों को

मैंने पोंछा,लबो को मुस्कान से सींचा....मुबारकबाद देते देते खुद की हिम्मत को इस काबिल बांधा

पन्ने आखिर पन्ने है,जज्बात दिल के टूटे ही तो है...जान अभी तो बाकी है,अरमान भी ज़िंदा काफी

है...चलना आखिर चलना है,क्या टूटा और क्या फूटा...जज्बात निकले दिल से बाहर,अब जीवन को

जीना सीखा...
मुझे फिर कभी ना मिलने का वादा कर के,वो यू अचानक मेरी ज़िंदगी के मुकाम पे दस्तक देने चले

आए है....अपनी खताओं के लिए शर्मिंदगी महसूस करने आए है...थक गया हू,बहुत टूटा हू...यक़ीनन

तेरे उस प्यार को बहुत तरसा हू....भूल तो सभी से होती है,सैलाब बहा कर अपनी आँखों से माफ़ी की

दरख्वास्त ले कर आए है...प्यार कोई खेल नहीं,बाजार मे बिकने वाली कोई शै भी नहीं...लौट जाइए

कि अब मेरी ज़िंदगी को तेरी जरुरत ही नहीं....

Wednesday 6 June 2018

शिकस्त क्या दो गे कि खुद ही तुझ पे मर बैठे है...होश मे लाओ गे कैसे कि तुझे देख खुद ही होश उड़ा

बैठे है...माज़रा क्या है इस को समझने के लिए,क्या रातो की नींद गवाना चाहो गे...चाँद तो चाँद है

निहारो गे उसे तो यक़ीनन चांदनी को रुसवा कर बैठो गे...मेरे सवालो की उलझनों मे खुद को ही भूल

जाओ गे....जानना चाहो गे मुझे या ज़िंदगी भर बेबसी और आहों मे डूब जाओ गे....

Tuesday 5 June 2018

क्या कहे आप से..क्यों कहे आप से...दीदार की रस्म बहुत दूर है अभी....परदे की आड़ मे तुझ को

निहारे,इस बात से बेखबर दुनिया है अभी....तेरी आगोश मे पनाह लेने के लिए,यह ज़िंदगी बाक़ी

है अभी...खुद को और सँवार ले,यह ख्वाहिश अधूरी है अभी...समंदर के गहरे तले जितना प्यार

देखा है कभी...कहते कहते हर बार रुक जाते है कि उम्र का कच्चापन बीच आ जाता है अभी..आप

को सोचे,कितना सोचे..वल्लाह कि दीदार कि रस्म बहुत दूर है अभी...
हमेशा की तरह आज भी तेरे चेहरे से वही नूर टपकते देखा...तेरी आवाज़ मे पायल की उसी झंकार

को सुनते देखा...कदम दर कदम तेरी चलने की अदा मे,बहकने का वैसा ही सिलसिला देखा...दुनिया

की नज़र से खुद को आज भी बचा कर रखना कि इसी दुनिया का वो रंग ढंग आज भी पुराना देखा ..

तू महफूज़ रहे मेरी मुहब्बत के तहत कि मुहब्बत मे जान लुटाना,तेरी आशिकी ने मुझ मे आज भी

देखा...

Sunday 3 June 2018

भूल करने के लिए तुझे फिर भूले से याद कर लिया....जज्बात बहे,यादे बही ज़िंदगी का वो मुकाम

फिर से याद कर लिया...सपनो को बिखेरा,किस ने बिखेरा,क्यों बिखेरा...इस का फैसला करने के

लिए भूले से तुझे याद किया..यादो का सफर लम्बा था,वादों  का असर कुछ कम ना था...धूल उड़ाई

अँधियो ने ऐसी कि शाख कहाँ और पत्ते भी कहाँ...मौसम आए सावन का,बस यही सोच कर भूले से

तुझे फिर याद किया....
 अपने रुखसार से हवाओ को यू ही जाने दिया बहकने के लिए....जा बिखर जा फिजाओ मे मेरे

अंदाज़े-बयां के लिए....फिर यह शिकायत ना करना कि बहुत मगरूर है हम...गिला यह भी करना

तुझे देख कर क्यों पर्दा-नशी हो जाते है हम...खुद के वज़ूद से बहुत मुहब्बत है हम को...कोई कही

छू ना ले,इस ख्याल से खुद को खुद मे समेट लेते है हम... खुशकिस्मती अपनी समझ कि अपने

रुखसार से तुझे यू ही जाने दिया बहकने के लिए .....

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...