Sunday, 20 September 2020

 दिल जो धड़का हमारा तो आसमां मे इक सितारा और चमक गया...हम हुए खुश कि किसी और की 


ज़िंदगी को नया रास्ता मिल गया...क्या यह धड़कनें इतनी बेशकीमती होती है..किसी के जीवन मे 


उजाला भर दे,ऐसे भी क्या धड़का करती है...हां,होती है.होती है..पाकीजगी से धड़के तो सिंहासन 


तो उस भगवान् का भी हिला देती है..हम भी तो उसी के आदेश से चलते है...हज़ारो जीवन मे गर 


सितारें भर दे तो खुद पे भी कभी कभी कुर्बान हो जाया करते है...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...