Sunday 7 June 2020

घुल रहा है रोज़ हवाओ मे यह कहर यह ज़हर...दहशत से खौफ से जीना छोड़ रहे है लोग...क्यों और

किसलिए डर रहे है लोग...कर्मो का लेखा-जोखा अभी तो सामने आए गा..जो किया है उम्र भर या जितना

किया है अभी तक,अच्छा या बुरा...उस का नतीजा कभी तो सामने आए गा...कौन कहता है हम बुरे है..

खुद को साफ़-पाक तो हर कोई कहता है..अब हिसाब करने की बारी उस परवरदिगार की है...जितना

भी वक़्त मिल रहा है अब जीने के लिए,खुल कर जी लीजिए...कल क्या पता कौन जुदा हो जाए किस से...

मुस्कुरा दीजिए ना अब,हिम्मत ना छोड़िए...बस आज मे ही जी ले...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...