Wednesday 24 June 2020

सुनते थे आसमाँ से आगे इक जहाँ और भी है...बाबा कहा करते थे,''दुआ गर सच्ची हो तो उस के दरबार

मे कबूल होती है...मेहनत गर करो गे पूरी शिद्दत से और दिलों को छुओ गे पाकीजगी से, तो कौन है इस

दुनियाँ में जो तुम को आसमाँ को छूने से रोके गा''...हम को आज आसमाँ से आगे का जहाँ क्यों दिख रहा

है..क्यों लग रहा है,बहुत जल्द हम इन पन्नो की शान बन जाए गे...एक एक लफ्ज़ बने गा हमारी पहचान

और आसमाँ का वो सिरा हमारे पन्नो की ज़मी का दोस्त बन जाए गा...बाबा से किया हर वादा निभाए गे..

धरा से जुड़े है,इसी धरा की मट्टी मे जीवन अपना बिताए गे...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...