Sunday 2 August 2020

कुछ नहीं कहा बस खामोश रह गए..दर्द के दामन से जो उलझे तो ग़मगीन हो गए..कृष्ण के जीवन 

को जो निहारा तो हैरान रह गए..अपने कष्टों को मामूली सोच आंसू पोछ लिए..वो कृष्ण जो अभी जन्मे 

भी ना थे,उन को खत्म करने की साज़िश अपनों ने ऐसी रची कि हम यह भूल गए कि दुःखों ने हम पे 

दस्तक भी दी है...जब कष्टों का दौर कृष्ण ने झेला तो हम इंसान क्यों रो देते है..बार-बार अपने उसी 

कृष्ण को याद करते है,जिस का जिक्र हम अपने पन्नो पे करते रहते है...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...