Thursday, 11 July 2019

भर दे आज फिर से,सब का आँचल खुशियों से...तेरी दुआओं मे गर इतना असर है,तो मान कहना उस

खुदा का...मेरे मालिक,तेरे जग मे आए है जब से..दुआए ही बांटते आए है...कभी कोई हमारी मुस्कराहट

से खुश हुआ,तो कभी कोई हम को देख खुश हुआ...इस को अपनी खुशकिस्मती समझ तुझ को हर पल

शुक्राना ही देते आए है..बस तेरी जमीं पे पांव सदा टिके रहे,खुद के लिए बस इतना ही मांगते आए है...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...