Wednesday, 24 July 2019

साँसों को बांधे रखना सिर्फ तेरे लिए...और वो कहे कि कर ले प्यार किसी और से,अपनी ख़ुशी के लिए..

तुझे हक़ है तू जिए अपनी मर्ज़ी के लिए..साथ मे कह देना यह भी,मुझे तेरी बहुत जरुरत है मेरे लिए ...

तेरे हर सितम को हंस कर सह जाए गे..प्यार कोई खेल नहीं,ज़िंदगी छोड़ने से पहले यह एहसास तुझे

दिला जाए गे...मजबूत बहुत है मगर,पत्थर तो नहीं आंसू गिराते है पर कुछ बताते नहीं,तेरे लिए...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...