Wednesday, 30 October 2019

प्यार का मतलब समझने के लिए,जरुरी है प्यार को पहले समझा तो जाए...प्यार कोई बेजान किताब

नहीं,जिस को सिर्फ फुर्सत मे पढ़ा जाए..जब सारे काम खतम हो जाए,तब वक़्त मिलने पर साथी को

वक़्त दिया जाए..''बेहद प्यार है आप से''यह कह कर उस को बहला दिया जाए..साथी को तवज्जो ना

देना,सिर्फ यह सोच कर...अब तो यह मेरा है..ख्याल ख्याल का फर्क है,हम अपना वक़्त काट कर आप

को वक़्त देते रहे और आप...सब निबटा कर हम को वक़्त देते रहे...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...