Tuesday 29 October 2019

सतयुग के प्रेम के पन्नो को जो खंगाला. तो प्रेम का रूप बहुत अलौकिक पाया..इक दूजे के लिए रूह से

समर्पित पाया..एक को चोट लगी तो घायल दोनों को पाया.रूह के तार जुड़े थे इतने कि इक दूजे की सूरत

मे कोई फर्क तक नज़र नहीं आया..यह कलयुग का प्रेम,जहां प्रेम से जयदा दौलत-रुतबे को भारी पाया..

एक ग़ुम है रुतबा पाने के लिए,नाम कमाने के लिए और रुतबा हासिल करने के लिए..ना वक़्त है अपने

साथी के लिए..साथ तब चाहिए जब,पाना है साथी का साथ..यह प्रेम नहीं,सिर्फ जरुरत है..लिखे गे

कलयुग को भी इन्ही पन्नो पर..क्यों कि लिखने के लिए,सदा नहीं रहे गे इन पन्नो पर..

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...