Monday 9 December 2019

ग़ुरबत मे रहो या ऐशो-आराम मे..आसमां की खुली छांव मिले सोने के लिए या बिछौना चादर का..

बात तो तेरे साथ की है..कहने को तो सब कह देते है निभा दे गे दूर तक,पर जब आती है निभाने पे

तो प्यार हवा हो जाता है..वादे सारे धरे के धरे रह जाते है..शुद्ध प्रेम की परिभाषा जब भी लिखते है,

तब तब इन सब से बरी हो कर ही लिखते है..दूर तक प्यार निभाने के लिए,साथी को ग़ुरबत मे भी

समझने के लिए..खुद से बहुत ऊपर उठना होगा..तभी तो साथी को हर बार,हर जन्म पाना होगा..

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...