Monday 4 November 2019

शुद्ध प्रेम का नाता सूरत से कब होता है..सूरत अच्छी हो या बुरी,प्रेम सूरत से नहीं होता है...प्रेम तो वो

हस्ती है,जब होता है..होने के बहुत बाद सूरत को देखा करता है...रूह का सूंदर होना,मन का बेहद सूंदर

होना..सिर्फ यह दो हो तो प्रेम बहुत खूबसूरत हो जाता है..फिर यह नाता इक जन्म नहीं,अनंत काल तक

होता है..रूप बदल यह प्रेम,हर जन्म अलग रंग मे ढलता है..रूह को जब पहचाने रूह,इक दूजे मे बस

जाए रूह..इक है घायल तो दूजा भी घायल,प्रेम है ऐसा पावन पावन..

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...