Wednesday 13 November 2019

इबादत तेरी करे या मुहब्बत की..बात तो इबादत का अर्थ समझने की है..इबादत तुझ मे गरूर भर दे,तू

खुद को कही का राजा समझे..ऐसी इज़ाज़त नहीं देती मेरी इबादत..इबादत का इक रूप यह भी तो है..

तोड़ कर किसी कांच को हम ने उस के हज़ारों टुकड़े किए..हर टुकड़े को जोड़ा हर धर्म से,हर मजहब से..

साथ सब को मिलाना भी तो एक इबादत है..प्रेम और इबादत,दोनों ही कितने पावन है..अब हम अपनी

सरगोशियों को प्रेम ग्रन्थ से जय्दा ''महान प्रेम-ग्रन्थ'' बनाए गे..जहा प्रेम,मुहब्बत और प्यार सब ढले

गे इक ग्रन्थ के नीचे,समझ जिस की जितनी होगी,ग्रन्थ प्रेम को उतना ही समझ पाए गे...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...