Tuesday, 26 January 2021

 दिल को हर दर्द और तकलीफ से आज़ाद कर कि जीवन बेहद सुंदर और पावन है...तुझे हज़ारो चाहे 


या करोड़ो,क्या फर्क पड़ता है..बस खुद को बेपनाह प्यार कर और अपनी मस्ती मे जी.. मतलब के बिना 


इस दुनियां मे कोई किसी को प्यार नहीं करता...प्यार तो क्या बात भी नहीं करता...खुद को देह आईने मे,


यही वो शख्स है,जो तुझे बेहिसाब चाहे गा...वो भी बिन मतलब के...खुद को संवार इतना कि मंज़िले खुद 


चल के आए खुद इतना..आँखों का पानी और हिम्मत ना सूखने देना..यही सच्चे साथी है तेरे...इन को प्यार 


हमेशा करना..............


दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...