Monday 25 January 2021

 वो क़तरा क़तरा अहसास मुहब्बत का था या मुहब्बत के विष का प्याला...मीरा बन पी गई वो समझ 


इसे पाक-मुहब्बत का प्याला...देह बन गई इबादत की मधुशाला...और रूह,वो सदियों के लिए समर्पित 


हो गई,समझ इस मुहब्बत को अपनी नसीब- शाला...यह तो उस की पहली और आखिरी मुहब्बत थी...


सदियों से जिसे ढूढ़ रही थी यही थी उस की,अग्नि-परीक्षा...जीत भी तू,हार भी तू...तू ही तू...तू ही तू...


 मीरा भी हू..राधा भी और जो धरा मे समा जाए अपने प्यार की परीक्षा के लिए,वो सीता भी हू....

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...