Monday, 23 September 2019

तेरे ऐतबार पे ऐतबार किया हम ने...आंख बंद कर विश्वास किया तुम पे...अब ना कोई मोड़ है,ना कोई

रास्ता..तेरे दर के सिवा अब किसी और से क्या वास्ता..दगा ना देना कभी,भगवान् के बाद अब तू ही

है मेरी मंज़िल,मेरा रास्ता...कहने को दुनियाँ आबाद-बरबाद होती जाए गी,मगर तेरे मेरे प्यार की कोई

मिसाल ना थी ना कभी हो पाए गी...जन्म बार बार लेने के लिए,तुझे हर जन्म पाने के लिए...इबादत

तेरी शिद्दत से करनी होगी,तभी तो भगवान् से तेरी मांग मुझे करनी होगी..

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...