Monday, 14 March 2016

 मेरे साथ चलो गे तो पीछे रह जाओ गे--साथ रहो गे तो यकीकन पिघल जाओ गे--यू

बार बार ना आओ करीब मेरेे..आग हू ऐसी कि इस की तपिश से ही झुलस जाओ गे--

जादुई-हुसन की कशिश फिर भी..तुम को पास मेरे ले आए गी--लमहा लमहा रहते रहते

पूरी जिॅदगी ही साथ रह जाओ गे--

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...