जीवन के सफर मे आप बहुत लोगो से मिलते है..कुछ लोग आप को बरसो बाद भी जान नही पाते..पर कुुछ बरसो बाद भी आप को भूल नही पातेे..अपना दायरा केवल उन लोगो तक ही सीमित रखे जो आप की कदर करना जानते हो..जो आप से तहजीब से पेश आते हो..जयादा भीड मे रहने से बेहतर है कि चुनिॅदा लोगो के साथ रहा जाए..जिन से आप कुछ सीख सके,जो आप से कुछ जान सके..खुद को हमेशा वयसत रखे..जीवन बहुत अनमोल है..दूसरो की जिॅदगियो मे दखलअॅदाजी ना करे..ना किसी को अपने जीवन मे झाॅकने की इजाजत दे..कोई हमारे बारे मे कया सोचता है..सही या गलत...इस के बारे मे सोच कर अपना समय बरबाद मत करे..आगे बढे..खुश रहे..खुशिया बाॅटे..भगवान् को हर पल याद रखे..नई सुबह मुबारक हो..शुभकामनाए....
Saturday, 26 March 2016
दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....
दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...
-
एक अनोखी सी अदा और हम तो जैसे शहज़ादी ही बन गए..कुछ नहीं मिला फिर भी जैसे राजकुमारी किसी देश के बन गए..सपने देखे बेइंतिहा,मगर पूरे नहीं हुए....
-
आहटे कभी झूट बोला नहीं करती,वो तो अक्सर रूह को आवाज़ दिया करती है...मन्नतो की गली से निकल कर,हकीकत को इक नया नाम दिया करती है...बरकत देती ...
-
मौसम क्यों बरस रहा है आज...क्या तेरे गेसुओं ने इन्हे खुलने की खबर भेजी है----बादल रह रह कर दे रहे है आवाज़े, बांध ले इस ज़ुल्फो को अब कि कह...
