Wednesday, 17 January 2018

तलाशते रहे जिस मे खुद के वज़ूद को,वो यह कह कर हम से किनारा कर गए----तू मेरी आरज़ू नहीं

ना मेरे दिल का करार है --- हसरते तुझे देख कर दम तोड़ देती है,तेरे साथ मेरी ज़िंदगी की कोई ख़ुशी

कोई इकरार भी नहीं----तपती रेत की तरह बस झुलस कर रह गए हम---आँखों के समंदर मे खुद को

फना कर गए हम---यह कौन सा मक़ाम है,जो जल कर भी रोशन ना हो सकी..यह ज़िंदगी की कौन सी

शाम है----वो तो किनारा कर गए,हम मगर आज भी टूटे हुए दिल की कोई बेबस आस है-----

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...