Wednesday 19 May 2021

 हर रोज़ कुछ ना कुछ सिखा रही है यह ज़िंदगी...पर मुझे जीना,हर हाल मे बिंदास..अनोखा पाठ पढ़ा रही 


है यह ज़िंदगी...कुछ,कुछ भी नहीं सीख रहे तो कुछ इस को खुदा की मर्ज़ी मान ख़ुशी और संतोष से जी 


रहे...कहर से सब ने कुछ ना कुछ तो सीखा होगा,मगर जो हमेशा से रोते आए है..खुद की तक़दीर को 


कोसते आए है,उन को कुछ भी समझाना है बहुत मुश्किल...धूप-छाँव है यह ज़िंदगी..सुख के पल देती 


है थोड़े से पर तकलीफ़ की घड़ियां बहुत लम्बी होती है...क्या हुआ जो लम्बी है,यह दिन कभी तो उजाले 


मे बदले गे...हर दिन इक आस है और हर रात गुजरते तूफान की रात है....

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...