Wednesday, 20 March 2019

यू तो बात बात पे हम आंसू बहाया नहीं करते...ज़िंदगी से प्यार करते है इतना कि इसी ज़िंदगी को

यू ही जाया भी नहीं करते...पर जिक्र हो जब तेरे दिन का,तो इन आंसुओ को आने से रोका नहीं करते ..

इन्ही मोतियों के जरिये अक्सर यादो को विदा करते है...फिर मिले गे किसी मोड़ पर,बस यही सोच

कर मुस्कुरा दिया करते है...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...