Tuesday, 12 March 2019

हम मशहूर क्या हुए,आप ने तो जैसे हम से नाता ही तोड़ लिया..बुलंदिया शोहरत की अभी हम तक

पहुंची भी नहीं कि आप ने मुँह ही मोड़ लिया..जान मेरी,दौलत तो आनी जानी है,इस शोहरत का क्या

दुनिया की मर्ज़ी की सब कहानी है..कब पटक दे जमीन पे,कब उठा ले आसमान पे..सब कुछ बेमानी

है..सच तो यही है,नाम आज भी लेते है उस खुदा के पहले आप का...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...