Friday, 20 February 2015

आप के अरमानो की हिफाजत तो नही कर पाए हम,पर आप की इबादत मे उमर गुजाऱ

दे गे हम....वो लमहे,वो यादे,वो मन को छू लेने वाली बाते...वो तो आप को लौटा नही

पाए गे हम......पर जिनदगी कभी तनहाॅ ना हो आप की,बहारो को कही से भी ला कर,

आप की दुनियाॅ सजा दे गे हम...........

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...