Sunday, 20 August 2017

हज़ारो दुआओ के मालिक है हम.....खुदा की नियामत है,उस के हर इशारे को समझ जाते है हम....करे

कितना शुक्रिया उस मालिक का,कि हर सांस भी लेते है तो दुआ निकलती है हर सांस के साथ....जब जब

बिखरे है किसी मोड़ पर,थामा है अपनी ताकत से हमें....लोग कहते है कि खुदा कभी नज़र नहीं आता

हम कहते है,कि नज़र साफ़ है तो हर शख्स मे मिल जाते है वो...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...