Saturday, 25 July 2015

जिनदगी मे मिलने वाली हर ठोकर,हर तकलीफ-आप को--आप के जयादा नजदीक

लाती है--आप पहले से कही जयादा समझदार और ताकतवर बनते है--दोसतो नई

सुबह आप सब के लिए शुभ हो-खुशहाल हो--इसी कामना के साथ----

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...