Thursday, 23 October 2014

कुछ नही कहा मैने,फिर भी तुम ने सुन लिया..यह ऱाज मेरे दिल का,कयूॅ रूह तेरी ने

सुन लिया....आॅखे जो मेरी डबडबा गई,हथेलियो ने तेऱी कयूॅ उनहे समेट लिया...सच

कहते हो तुम,जमीर से जो निकले गी दुआ...इबादत मे खुदा ने उसे सुन लिया...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...