Saturday, 20 September 2014

कोई वादा ना कर मुझ से.....निभा ना पाए गा.....रूह अपनी मे बस मुझे बसा के रख

....इसी से मुझे सकूूून मिल जाए गा....सदियो से तुझ से एक नाता है....जनमो जनमो

तक निभा जाए गे...तुझ से जो कह दिया,वो साॅसो के मिट जाने के बाद भी निभा जाए

गे.....

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...