Thursday, 22 May 2014

जब भी यह दिल उदास होता है,

वो खवबो मे ही सही,पर मेरे पास होता है...

महक उस के पयार की,जिसम मेे नही...

पर मेरी रूह के पास होती है...

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...