दोस्तों...यह ज़िन्दगी आप को हर दिन एक नया अनुभव देती है..अच्छे अनुभव आप को आत्मविश्वास से भरते है और बुरे अनुभव आप को अंदर से बेहद मज़बूत बना देते है...जो बातें कभी आप को दुःख पहुँचाती थी,वह अब आप के लिए कोई मायने नहीं रखती..दोस्तों..परेशानिया,दुःख कितने भी क्यों ना हो...हर हाल मे अपना मानसिक संतुलन बनाये रखे..अच्छे बुरे हर इंसान के शुक्रगुज़ार रहे,यह वही लोग है जिन्हों ने आप को जीने की एक दिशा दी..चुप्पी को,ख़ामोशी को अपने जीवन का हिस्सा बना लीजिये,भले ही लोग इस ख़ामोशी को आप की कमजोरी माने या आप की अंदरूनी ताकत..यह उन की अपनी सोच पर है..अपना अपमान बार बार मत सहे...अपने फैसलो पर किसी की भी भावनाओ को हावी मत होने दें...हर फैसला अपने आत्मसम्मान सामने रख कर ले...लोग इस को आप की ईगो माने या फिर अहंकार..पर अब खुद को दुसरो की नज़रो से ज्यादा अपनी नज़रो मे सम्मानित करे..ताउम्र आप ने सब के लिए बहुत किया,अब तो अपने लिए ज़ी ले...जीवन के इस पडाव पर,जहा आप की अपनी भी खुशिया है,अपना भी सम्मान है...किसी की भी चिकनी-चुपड़ी बातो मे आ कर अपने फैसले ना बदले.आंखे मूंद कर किसी पे भी भरोसा मत करे...याद रखिये जो आप को सच मे प्यार करते है,वो आप के हर फैसले को मन से स्वीकार करे गे,जो ना करे उन को अपनी ज़िन्दगी मे कोई जगह ना दें..यही आप के व्यक्तित्व की सही पहचान है...खुश रहने की एक आदत बना लीजिये...भागवान मे आस्था बनाये रखे,वो हर पल आप के साथ है...शुभ प्रभात और शुभ कामनाये ---सब के लिए...
Saturday, 24 December 2016
दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....
दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...
-
सादगी पे हमारी कोई फिदा हो गया--आॅखो की गहराई पे हमारी,वो कहाानिया ही लिख गया--वजूद को हमारे जाने बिना,हमारे वजूद से वो जुडता ही गया--जिन...
-
ना जुबाँ ही खुली,ना इशारा आँखों ने दिया..बात बनने के लिए साथ तेरी वफ़ा ने दिया....य़ू तो बिखरे है ज़ज्बात हज़ारो सीने मे मेरे,लिखते है लफ़्ज़ो...
-
लाज शर्म के बंधनो से दूर,तेरी ही दुनिया मे कदम रखने चले आए है..पाँव की जंजीरो को तोड़,लोग क्या कहे गे-इस सोच से भी बहुत दूर,तुझ से मिलने च...