Wednesday, 15 April 2015

बदल गए हो तुम,तो मै कया करू---निगाहे जो चुरा ली तुम ने,तो किस से कहू---बस---

ताउम् इनतजाऱ करे गे तेरी उसी मुहबबत का--जो कभी दी थी तुम ने तोहफे मे हमे----

कही किसी मोड पे जो मिल जाओ गे हमे--तो माॅग ले गे तुमहे-तुम से जिनदगी भर के

लिए-----

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...