Thursday, 13 November 2014

हवाओ ने खबर दी है तेरे आने की..फिजाओ मे महक है तेरे आने की...फूलो ने खुशबू

बिखेरी हैै आसमाॅ तक,कलियाॅ इनतजार मे है तुझे पाने की.....पर मेरी रूह ने कब से

पहचान ली है आहट तेरे आने की...तुझे मिलने के लिए ना जरूरत है मुझे,सजने की

सॅवरने की...सदियो का रिशता है,तू जानता है कीमत इसे निभाने की....

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...