Friday, 26 April 2019

चल आज दुआओ से भर दे हर आँचल,कि माँ ने मुझे अपने प्यार से उठाया है--गोद भले ना मिली,मगर

सपने मे लाड लड़ाया है--यूं आना तेरा माँ कभी कभी,मेरे दिल को सकूँ दे जाता है--नहीं बता सकते इस

अहसास को,जो इस दिल को तुम ने आज दिलाया है--जी रहे है ज़िंदगी को आज भी तेरे ही असूलों के

तले,तभी तो तूने माँ हर बार प्यार से मुझे संवारा है--

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...